कोरोना से ये कैसा युद्ध है
जिसे लड़ने के लिए कोई कुरुक्षेत्र नहीं
न ही किसी सीमा पर सैनिक की जान जानी है
जल, थल, वायु में कोई सेना भी नहीं
न ही हथियारों और मिसाइलों की होड़ लगानी है..!
पर सच तो यह है साथी
कि कोरोना से हमने
अब तक का सबसे बड़ा युद्ध ठाना है
हर नागरिक को रहना है घर में केवल
और बस सामाजिक दूरी से मानवता को बचाना है..!!
*** डॉ.मधेपुरी की कविता ***